उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है, प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है, भारी बारिश के चलते देहरादून के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण कई सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद पड़े हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में एक बार फिर 17 व 18 अगस्त को प्रदेश के 4 जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केन्द्र ने सावधानी बरतने की अपील की है।
मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य के चार जनपदों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में अगले 24 घंटो में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अतः इन क्षेत्रों में जन सामान्य से सावधानी बरतने की अपील की गई है। आपदा प्रबंधन बलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।