उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में आज 235 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 12 हजार पार।

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 352 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो 1 मरीज की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30  बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 12175 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3879 एक्टिव केस हैं। वहीं 8100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 152 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 3773 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 5038 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 14274 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

16 अगस्त शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा -380
2.बागेश्वर – 179
3.चमोली – 194
4.चंपावत- 200
5.देहरादून- 2428
6.हरिद्वार- 2990
7.नैनीताल- 1761
8.पौड़ी गढ़वाल- 302
9.पिथौरागढ़- 213
10.रुद्रप्रयाग –  139
11.टिहरी गढ़वाल- 741
12.उधमसिंह नगर -2244
13.उत्तरकाशी – 404

Related Articles

Back to top button