पुलवामा हमले पर इमरान खान ने भारत से सबूत मांगा था। भारत ने वो सबूत पाकिस्तान को दे दिया है। भारत ने मसूद अजहर का ही सबूत पाकिस्तान को दिया है जिसमें मसूद का ऑडियो और वीडियो है। उसमें मसूद पुलवामा हमले की तारीफ कर रहा है. आतंकी आदिल का वीडियो भी पाकिस्तान को सौंपा गया है। आदिल ने ही पुलवामा में धमाके को अंजाम दिया था।