भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार चली गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक, देश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 29 हजार 861 हो गई है। देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 4 लाख 26 हजार 167 सक्रिय मामले हैं। जबकि 7 लाख 82 हजार 606 लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं।
#IndiaFightsCorona:#COVID19 India UPDATE:
▪️ Total Cases – 1,238,635
▪️Active Cases – 426,167
▪️Cured/Discharged- 782,606
▪️Deaths – 29,861
▪️Migrated – 1as on July 23, 2020 till 8:00 AM pic.twitter.com/SYIMA4I1VU
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) July 23, 2020
वहीं मध्य प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्विट के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य के एक मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री बुधवार को राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में भी शामिल हुए थे, साथ ही राज्यपाल लाल जी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे।
मध्य प्रदेश सरकार का एक कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। उन्होंने कल राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया था और राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। #MadhyaPradesh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2020