जनपद उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत नगुण बैरियर चिन्यालीसौड़ के नीचे भागीरथी नदी की झील के दलदल में कुछ गायें फंस गयी। सूचना मिलते ही थाना धरासू पुलिस, SDRF व फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और दलदल में फंसी गायों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
देखिए कैसे दलदल में फंसी बेजुबान गायों को उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकालकर जीवनदान दिया।
https://www.facebook.com/uttarakhandpolice/videos/1110590665780723/?t=2