देहरादून के बालिका निकेतन में मां के कत्ल के आरोप में बंद किशोरी की बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिली थी। हालांकि, पुलिस सूत्रों का दावा है कि जांच में फांसी लगाने की बात सामने आ रही है।
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकाें से उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की वजह बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी। उसे तीन मई को हरिद्वार से यहां स्थानांतरित किया गया था। उधर, देर शाम एसडीएम सदर कमलेश महता और सीओ जया बलूनी ने भी बालिका निकेतन पहुंचकर कर्मचारियों के बयान लिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ने बुधवार शाम साढे़ सात बजे के करीब पुलिस को सूचना दी कि बालिका निकेतन में बंद हरिद्वार निवासी किशोरी बेहोशी की हालत में मिली है। कर्मचारी उसे दून अस्पताल ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।