
श्री बदरीनाथ धाम के आज खुले कपाट आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं। मुख्य पुजारी, धर्माधिकारी, व अन्य पूजा स्थलों से जुड़े कुल 28 लोग ही हुए शामिल। लॉकडाउन व कोरोना महामारी संकट के कारण पहली बार बिना श्रद्धालुओं के ही बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। भगवान धाम को 10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। कपाट खोलने से पहले बदरीनाथ सिंह द्वार, मंदिर परिसर, परिक्रमा स्थल, तप्त कुंड के साथ विभिन्न स्थानों को सैनिटाइज किया गया। इस बार कोरोना महामारी के बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले गए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने पर भगवान बद्री विशाल में आस्था रखने वाले सभी लोगों को बधाई दी है।