Home अपना उत्तराखंड बच्‍चे के उपचार के लिए लाइन में आधे घंटे खड़ी रहीं डीएम...

बच्‍चे के उपचार के लिए लाइन में आधे घंटे खड़ी रहीं डीएम की पत्नी…

967
SHARE

नैनीताल : नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल की धर्मपत्नी सुरभि बंसल ने वीआइपी कल्चर को दरकिनार कर मिसाल कायम की है। सुरभि ने बीडी पांडेय अस्पताल में बच्चे का उपचार कराने के लिए पति के ओहदे का हवाला देने की बजाय आम मरीज की तरह बच्चे का उपचार कराया।

डीएम की पत्नी सुरभि सुबह करीब दस बजे बच्चे को लेकर बीडी पांडेय अस्पताल पहुंची थीं। उन्होंने पहचान छिपाते हुए आम मरीज की तरह लाइन में लगकर पर्ची कटवाई। करीब आधा घंटा लाइन में लगने के बाद नंबर आया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एमएस रावत ने बच्चे का उपचार किया। हालांकि इस दौरान इसकी खबर पूरे अस्‍पताल परिसर में फैल गई। जिसके बाद लोग उनकी सादगी की चर्चा करने लगे।