खास ख़बरअपना उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

गैरसैंण : आमने-सामने सियासत के दो दिग्गज…

ख़बर को सुनें

देहरादून : उत्तराखंड में गैरसैंण को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाने की मांग की है। हरीश रावत के ट्वीट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तंज कसा है। गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाने को लेकर हरीश रावत के बयान पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत को सुर्खियों में बने रहने की आदत है और वो इसलिए बयान देते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हरीश रावत सत्ता में थे तब क्या वह सो रहे थे। अच्छा होता कि वह स्वयं ही इस पर पहले निर्णय ले लेते। जब भी वह इस तरह के बयान देते हैं तो वह अपनी नाकामियों को प्रदर्शित करते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने संबंधी बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है।

आपको बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि उनके कार्यकाल और कांग्रेस के शासन के दौरान गैरसैंण के विकास पर पूरा फोकस रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने समय में गैरसैंण में विधानसभा भवन का निर्माण कराया इसके साथ ही सचिवालय निर्माण और तमाम मूलभूत सुविधाओं को लेकर बी फोकस किया गया। हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि सचिवालय के निर्माण को लेकर वर्तमान सरकार ने कोई पहल नहीं की है। राज्य गठन के वक्त से लेकर अब तक उत्तराखंड में गैरसैंण को लेकर राजनीति जारी है। अभी तक प्रदेश को स्थाई राजधानी नहीं मिल पाई है। समय-समय पर राजनीतिक दल जनता के बीच इस मुद्दे को उठाते रहते हैं।

गौरतलब है कि बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर गैरसैंण को ही स्थायी राजधानी बनाने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि शीतकालीन-ग्रीष्मकालीन राजधानी का भ्रम नहीं पाला जाना चाहिए। यह भ्रम उत्तराखंड के एक बड़े हिस्से के लिए बहुत घातक होगा।

Related Articles

Back to top button