Home अपना उत्तराखंड ATM से लाखों रुपये लेकर भाग रहे थे लुटेरे, एक्सीडेंट हुआ और...

ATM से लाखों रुपये लेकर भाग रहे थे लुटेरे, एक्सीडेंट हुआ और फिर लोगों ने चोरों से लूटे पैसे

1067
SHARE

Noida में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। चोर नोएडा के एटीएम से 40  लाख रुपये लूटकर ले जा रहे थे। कल मोटर साइकल पर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। कुछ देर बाद बाहर लोगों ने चोरों से रुपये लूट लिए। पुलिस ने बताया ये घटना कल दोपहर 1.30 बजे हुई। नोएडा फेस-2 सेक्टर 82 के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश भरने वाली गाड़ी आई थी। जैसे ही वैन रुकी और लोग एटीएम के अंदर पैसे भरने के लिए उतरे तो ये हादसा हो गया।

जैसे ही एटीएम में घुसे तो दो लोग बाइक पर पहुंचे और ओपन फायर कर दिया। पैसे भरने वाले घबरा गए और चोर बैग लेकर भाग निकले। जिसमें करीब 40 लाख रुपये रखे थे। वो जैसे ही बैग को बाइक से लेकर भागे तो कुछ दूर जाते ही दूसरी बाइक से टकरा गए और गिर गए। बैग भी खुल गया और 100 के कई नोट रोड पर गिर गए।

एक्सीडेंट होने के बाद लोगों ने चोरो को घेर लिया। एक चोर नाले में गिर गया तो दूसरे ने हवा में फायर करके लोगों को दूर रहने को कहा। नाले में गिरा चोर भाग निकला। पुलिस के मुताबिक, रोड पर नोट गिरने के बाद वहां से गुजर रहे कई लोगों ने नोट चुरा लिए और भाग निकले। बाद में पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया।

गिरफ्त में चोर का नाम नन्हें बताया जा रहा है। जो बुलंदशहर जिले के पास का रहने वाला है। उसके साथ बैग में करीब 20 लाख रुपये मिले हैं। जिसे सीज कर लिए गए हैं। उसके पास से एक पैकेट भी मिला है। जिसमें एक गन मिली है। जिस मोटर साइकल से चोरी को अंजाम दिया गया था उसे भी जब्त कर ली गई है।

पुलिस बाकी पैसों की तलाश कर रही है। पुलिस ऑफिसर ने पीटीआई को बताया- जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ, वहां कई लोग जमा थे। जो पैसे लूटकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि चोरो पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है।