Home अंतर्राष्ट्रीय अर्जेंटीना के इस फुटबॉल खिलाड़ी का प्लेन क्रैश, मलबे के साथ मिली...

अर्जेंटीना के इस फुटबॉल खिलाड़ी का प्लेन क्रैश, मलबे के साथ मिली लाश !

1056
SHARE
आपको बता दें इस विमान ने फ्रांस के शहर नानतेस से उड़ान भरी थी और वेल्स की राजधानी कार्डिफ की तरफ जा रहा था, जहां साला को स्थानीय टीम के साथ जुड़ना था।

View image on Twitter

ब्रिटेन की हवाई दुर्घटना की जांच करने वाली समिति ने एक बयान में कहा कि निजी तौर पर इस विमान की खोज के लिए प्रायोजित की गई विशेष समिति को रविवार को पानी के ऊपर तैरते हुए एक चीज दिखी। इसके बाद समुद्र के अंदर खोज की गई।

एएआईबी ने कहा, “आरओवी की वीडियो फुटेज को देखकर, एएआईबी के जांचकर्ताओं ने जांच शुरू की और पाया कि जो मलबा मिला है वो पाइपर मालीबु एयरक्राफ्ट का है, जिसका पंजीकृत नंबर एन264डीबी है।”

28 साल के खिलाड़ी और इबोटसन का विमान आइसलैंड ऑफ गुएरेनसे से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर रडार से गायब हो गया था। आधिकारिक तौर पर एक बचाव अभियान चालू किया गया जिसे 24 जनवरी को बंद कर दिया गया था।

इसके बाद साला के परिवार ने एक निजी खोज अभियान शुरू करवाया जिसके लिए उन्होंने लोगों से धन की मदद मांगी। विश्व फुटबॉल के कई दिग्गजों ने उनके परिवार की मदद की जिसमें फ्रांस के किलियन एमबाप्पे, एड्रिन राबियोट, सर्जियो अगुएरो के नाम शमिल हैं।