Home उत्तराखंड अन्य राज्यों में फंसे लोग अपने वाहन से भी आ सकते हैं...

अन्य राज्यों में फंसे लोग अपने वाहन से भी आ सकते हैं उत्तराखंड।

3608
SHARE

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैबिनेट के समक्ष 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें से 13 बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर लगी। बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि केन्द्र सरकार के नए आंकड़े आने के बाद उम्मीद है कि प्रदेश के जिले ग्रीन और आरेंज जोन में आ जाएंगे। रेड जोन में शामिल एक मात्र जिला हरिद्वार भी आरेंज जोन में आ जाएगा। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए अब तक 1 लाख 70 हजार लोगों ने आवेदन किया है।

कैबिनेट ने इन बिंदुओं पर लगाई मुहर-

अन्य राज्यों में फंसे लोग अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं, तो वह अपने वाहन से आ सकते हैं।

लंबी दूरी से आने वाले लोगों के लिए ट्रेन चलाई जाएगी।

आबकारी विभाग के तहत बढाए गए शराब के दाम, शराब पर हेल्थ केयर टैक्स लगेगा, बढ़े हुए दाम कल से लागू होंगे। विदेशी शराब पर 20 रूपये से 200 रूपये प्रति बोतल बढ़ाए गए हैं।

पेट्रोल व डीजल के दाम भी बढाए गए हैं, पेट्रोल के दामों में 2 रूपये और डीजल में 1 रूपये बढ़ाया गया है।

उत्तराखंड खाद्य नागरिक आपूर्ति नियमावली 2020 में संशोधन किया गया है। सेवा अधीनस्थ चयन की जगह लोक सेवा आयोग से होगी भर्ती।

हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय नियमावली में संशोधन, कुलपति की आयु बढ़ाई गई 65 की जगह 70 की गई आयु।

50 हेक्टेयर तक के पट्टाधारक मशीनों से खनन कर सकते हैं, प्रदेश में 200 खनन पट्टे इसके अंतर्गत हैं।