Home उत्तराखंड हल्द्वानी- असामाजिक तत्वों ने शिक्षा के मंदिर को किया क्षतिग्रस्त..

हल्द्वानी- असामाजिक तत्वों ने शिक्षा के मंदिर को किया क्षतिग्रस्त..

553
SHARE

हल्द्वानी के रानीबाग स्थित एक सरकारी स्कूल में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड-फोड़ की है। यहां की लाइटें, बल्ब, शौचालय, दीवारें सब कुछ क्षतिग्रस्त कर दिया है। समाज के इन दुश्मनों द्वारा शिक्षा के मंदिर में कई गई तोड़फड़  से यहां शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों को परेशानियों सामना करना पड़ा। विद्यालय स्टाफ द्वारा इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे दी है, अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच कब तक और कैसे कर पाता है क्या पुलिस इन असामाजिक तत्वों तक पहुंच पाएगी या फिर यह मामला ज्यों का त्यों ही बना रहेगा या यह लोग फिर से किसी और स्कूल किसी और सरकारी संपत्ति या फिर किसी मंदिर भवन को फिर से क्षतिग्रस्त करेंगे।