Home About Uttarakhand उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के बीच प्रदेश वासियों को मिलेगी बारिश से...

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के बीच प्रदेश वासियों को मिलेगी बारिश से राहत

320
SHARE

उत्तराखंड में तेजी से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है । ऐसे मे प्रदेश वासियों को कुछ दिनों के लिए राहत मिल सकती है । दरअसल शुक्रवार से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है, जो कि चार मई तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से हल्की या कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।  उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 5 जिलों में गरज के साथ ही भारी बारिश का अनुमान लगाया है। वे जिले हैं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ । यहां पर दिन के समय में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं और भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।