Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- विधानसभा चुनाव-2022 हेतु तैनात किए गए जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटों व निगरानी टीमों...

अल्मोड़ा- विधानसभा चुनाव-2022 हेतु तैनात किए गए जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटों व निगरानी टीमों का प्रशिक्षण सम्पन्न, जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए ये निर्देश….

262
SHARE

विधानसभा निर्वाचन-2022 हेतु तैनात किये गये जोनल/ सैक्टर मजिस्ट्रेटों व विभिन्न निगरानी टीमों के अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पादित कराया जाना निवार्चन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जो दायित्व दिये गये है उनका भली-भॉति अध्ययन करते हुए तत्परता से दायित्वों का निर्वहन किया जाय।

जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि ये अधिकारी निर्वाचन आयोग की ऑख एवं कान है। सम्बन्धित जोन एवं सैक्टर में तैनात रहते हुए इन अधिकारियों की शान्ति एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी रहती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग बूथ से लेकर ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की रहती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने बूथों का निरीक्षण करते हुए वलनरेबल मैपिंग की सूचना सम्बन्धित आरओ को प्रदान करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जिनमें पोलिंग बूथ की स्थिति उसमें विद्युत, पेयजल, शौचालय, रैम्प इत्यादि की व्यवस्था है अथवा नहीं इसकी सूचना भी आरओ को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न निगरानी टीमों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सभी टीमों को आपसी समन्वय के साथ दिये गये दायित्वों को निर्वहन करने के निर्देश दिये। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एच0बी0 चन्द व नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सैल हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार ने सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तापूर्वक उनके दायित्वों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों से सम्बन्धित कार्यों, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मतदान केन्द्रों में की जाने वाली कार्यवाही, निर्वाचन के दौरान विभिन्न रैलियों की वीडियोंग्राफी, बैनर आदि पर संख्या विशेष की निगरानी, अवैध नकदी व अवैध शराब की कड़ी निगरानी व निर्वाचन व्यय आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व विभिन्न निगरानी टीमों के अधिकारी उपस्थित रहे।