Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- जुलाई के प्रथम सप्ताह से मिलेगा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ….

अल्मोड़ा- जुलाई के प्रथम सप्ताह से मिलेगा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ….

499
SHARE

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस योजना अन्तर्गत कोरोना संक्रमण बीमारी के कारण माता-पिता अथवा संरक्षक को खोने वाले बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक तीन हजार रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता समेत अन्य सुविधायें प्रदान की जानी है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि इस महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी न रहे साथ ही प्रभावित बच्चों का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन कर सम्बन्धित बच्चों का डाटा बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाय।
 

जिलाधिकारी ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में योजना के अन्तर्गत आच्छादित बच्चों को आर्थिक सहायता प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारियों के माध्यम से चिन्ह्ति बच्चों का सत्यापन किया जाय। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 97 बच्चों का चिन्हीकरण किया गया है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी अन्य अधिकारी उपस्थित थे।