परिवहन विभाग के द्वारा नियम विरुद्ध संचालन करने वाले वाहनों के विरुद्ध तीन दिवसीय सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया जिसमें एक वाहन सीज सहित 56 वाहनों के चालान किए गए और 39 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए. इसके अंतर्गत 29 ओवर स्पीड वाहनों के चालान किए गए और उनके चालको के लाइसेंस निलंबन की संतुति भी की गई। इसके अतिरिक्त ओवरलोडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, परमिट शर्तों का उल्लंघन, वाहन संचालित करते हुए मोबाइल का प्रयोग, कर, बीमा,प्रदूषण आदि के अभियोग मे प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
प्रवर्तन अभियान अल्मोड़ा -हल्द्वानी, अल्मोड़ा -कौसानी, लमगड़ा, शहरफाटक, रानीखेत आदि मार्गों पर संचालित किया गया। इस दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप भी चस्पा की गई। चेकिंग अभियान परिवहन कर अधिकारी दामिनी अरोड़ा, प्रमोद चौधरी और नवीन तिवारी के द्वारा संचालित किया गया।