भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 पुरस्कार के लिए जनपद अल्मोड़ा से कैण्ट बोर्ड को सीटीजन फीडबैक श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 पुरस्कारों की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुवल कान्फ्रेंस के माध्यम से आज की गयी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और मुख्य अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड आकांक्षा तिवारी को प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुवल कान्फ्रेंस के माध्यम से तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी और मुख्य अधिशासी अधिकारी द्वारा देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव ओम प्रकाश आदि की उपस्थिति में वर्चुवल कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कारों के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। जनपद की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री द्वारा भी जिलाधिकारी, मुख्य अधिशासी अधिकारी के अलावा इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कैन्ट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर आई.एस.समयाल, उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड जंग बहादुर थापा, सफाई निरीक्षक राजेश बिष्ट और कैण्ट बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है और कहा है कि आगे भी इसी प्रकार कैन्ट बोर्ड के अलावा जनपद को स्वच्छ रखने में अपनी पूर्ण भागीदारी निभायें।