Home उत्तराखंड देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन।

देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला शुरू, ऑनलाइन करें आवेदन।

2904
SHARE

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला 18 अगस्त से शुरू हो चुका है जो कि 25 अगस्त 2020 तक चलेगा। रोजगार मेले में 5 कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। पांचों कंपनियों में लगभग 182 पदों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक योग्य प्रत्याशी 18 अगस्त से 25 अगस्त तक नियमित QR code को स्कैन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थियों का 25 अगस्त के बाद कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके बारे में अभ्यर्थी को फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

इस रोजगार मेले में रॉयल सुंदरम जनरस इंश्योरेंस कंपनी 21 पदों के लिए आ रही है, तो वहीं अमेजॉन ऑटोमेशन 5 पदों के लिए आ रही है। avantor performance material india Ltd. के 3 पद, SIS india Ltd. के 120 पद, rhydburg pharmaceutical Ltd. के 4 पद हैं।

ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु इच्छुक अभ्यर्थी गूगल फॉर्म में अपनी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं (शारीरिक मापदंड-मात्र गार्ड पद के लिए) की सही जानकारी 25 अगस्त 2020 तक अवश्य साझा कर लें। आपका विवरण संबंधित कंपनी के साथ साझा किया जाएगा। संतुष्ट होने पर चयन की आगे की प्रक्रिया के लिए कंपनी/ कार्यालय द्वारा आपको सूचित किया जाएगा।