अल्मोड़ाउत्तराखंडखास ख़बर

अल्मोड़ा- मास्क नहीं पहना तो लगेगा पांच सौ से 1 हजार रूपए तक जुर्माना, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश…..

ख़बर को सुनें

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। देहरादून, नैनीताल जनपद के बाद अब अल्मोड़ा जनपद में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने मास्क न पहनने पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए हैं।

अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत प्रत्येक व्यक्ति के लिए पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा/स्कॉर्फ पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

उक्त का उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा और उत्तराखण्ड राज्य महामारी कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली 2021 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप 500 रूपए से 1000 रूपए तक जुर्माने के रूप में वसूला जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा, जिसका कडाई से अनुपालन कराए जाने का दायित्व संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी (पुलिस) थानाध्यक्ष का होगा।

Related Articles

Back to top button