अपना उत्तराखंडखास ख़बरनैनीतालब्रेकिंग न्यूज़
हल्द्वानी: एयर स्ट्राइक के बाद जन्मे बच्चे का नाम दंपति ने रखा ‘मिराज’, लोगों ने की सराहना

दरअसल, बीते बुधवार को हल्द्वानी के गुप्ता परिवार में एक बेटे ने जन्म लिया। जिसके बाद उसके पिता ने एक दिन पहले आतंकवाद पर हुई वायु सेना की कार्रवाई से खुश होकर अपने बेटे का नाम मिराज रख लिया है। उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे को भारतीय वायु सेना में जाने के लिए प्रेरित करेंगे। जिससे आने वाले भविष्य में वे देश का नाम ऊंचा कर सके।
रवि गुप्ता ने बताया कि एयर फोर्स के जवानों द्वारा पाकिस्तान और आतंक को करारा जवाब देने पर उन्हें काफी खुशी है। जिससे प्रेरणा लेते हुए उन्होंने अपने बेटे का नाम मिराज गुप्ता रखा है। उन्होंने बताया कि नामकरण के दौरान वे कार्ड पर अपने बेटे का नाम मिराज गुप्ता ही छपवाएंगे।