Home अपना उत्तराखंड एम्स ने एक युवक को नौकरी से निकाला तो पेट्रोल की बोतल...

एम्स ने एक युवक को नौकरी से निकाला तो पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ गया छत पर…

2250
SHARE

एम्स ऋषिकेश से निष्कासित कर्मचारी दाताराम ममगाई हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पांचवें माले पर चढ़ गए। बता दें कि 60 निष्कासित कर्मचारी 50 दिन से धरने पर बैठे हैं।

सोमवार को सुबह करीब नौ बजे हुई इस घटना से संस्थान प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची गई।

तहसीलदार रेखा आर्य और कोतवाल रितेश शाह, एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर रवी कांत से वार्ता करने उनके कक्ष में गए।

इसके बाद निष्कासित कर्मचारियों के प्रतिनिधि एम्स के डिप्टी डायरेक्टर  अंशुमान गुप्ता से मिले, लेकिन कर्मचारियों की वार्ता बेनतीजा रही।

राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने कहा कि जब तक निष्कासित 60 कर्मचारियों की बहाली नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा।