Home अंतर्राष्ट्रीय अगले सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन...

अगले सप्ताह भारत दौरे पर आएंगे सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान

1098
SHARE

सऊदी अरब के युवराज व रक्षा मंत्री मोहम्मद बिन सलमान अगले सप्ताह दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे में भारत और सऊदी अरब के बीच रक्षा, कारोबार और ऊर्जा सुरक्षा पर प्रमुखता से बातचीत हो सकती है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक 19 फरवरी को प्रिंस सलमान अपने पहले भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरान उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। अपने दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर दोनों ही देशों के हितों वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मिलेंगे।