नोट – फोटो वर्तमान मुलाकात से संबंधित नहीं है।
उत्तराखंड में नए सीएम की तलाश अब तेज हो गई है, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई भाजपा विधायक आज दिल्ली में मौजूद हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद तमाम पदाधिकारी और खुद पुष्कर सिंह धामी प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मिलने पहुंचे थे उसके बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे अनिल बलूनी के आवास पहुंचे जहां लगभग 40 मिनट बैठकर वह अनिल बलूनी की गाड़ी में गृहमंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे है। राज्य में सीएम के चेहरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कार्यवाहक सीएम धामी की एक के बाद एक भाजपा शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, हालांकि हारे हुए प्रत्याशी को मुख्यमंत्री चुनना भाजपा की परिपाटी नहीं रही है, जिससे अनिल बलूनी के नाम को बल मिल रहा है। अमित शाह के साथ अनिल बलूनी व पुष्कर सिंह धामी की बैठक के बाद कुछ हद तक स्थिति साफ हो जाएगी कि आखिर पार्टी किसको सीएम बनान चाहती है।
मुख्यमंत्री पद ही नहीं मंत्री पद पाने को लेकर भी भाजपा सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद तमाम पदाधिकारी और खुद पुष्कर सिंह धामी प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी से मिलने पहुंचे थे उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे अनिल बलूनी के आवास में पहुंचे जहां लगभग 40 मिनट बैठकर अनिल बलूनी की गाड़ी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पहुंचे संसद भवन दिल्ली दौड़ रहे हैं। भाजपा के कई विधायक आज दिल्ली में मौजूद हैं जहां वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वहीं नए मुख्यमंत्री को लेकर अपना फीडबैक भी दे रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के सांसद भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। भाजपा में इस समय 47 में से 1 दर्जन विधायक ऐसे हैं तो तीन से अधिक बार विधायक चुन कर आ चुके हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि मंत्री पद पर उनकी दावेदारी पुख्ता हो जाए।
प्रदेश में ने मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है, यहां वह गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष से मुलाकात कर राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर बातचीत करेंगे।
वहीं भाजपा के कई विधायक भी भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी. एल. संतोष व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं। विधायक सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, अरविंद पांडे, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी आलाकमान से मुलाकात कर मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता करना चाह रहे हैं, साथ ही नए सीएम के चेहरे को लेकर फीडबैक भी देंगे।