उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है, कोरोना पॉजिटिव अल्मोड़ा जिले में मिला है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरूग्राम से रानीखेत लौटे 27 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में आज एक मरीज ठीक भी हुआ है, जिसके बाद अब प्रदेश में 23 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 9821 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से अब तक 9750 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।