शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अब पांच जून तक प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। लेखपालों के कार्य बहिष्कार के कारण आय प्रमाण पत्र बनाने में हो रही दिक्कत को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
आरटीई के तहत प्रदेश के निजी विद्यालयों की करीब एक लाख सीटों पर निर्धन और अपवंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश होने हैं। आरटीई के तहत प्रवेश के लिए पहले 13 मई अंतिम तिथि तय की गई थी।
लेकिन लेखपालों की हड़ताल के कारण बड़ी संख्या में लोगों के आय प्रमाण पत्र ही नहीं बन पाए। ऐसे में एक लाख सीटों के सापेक्ष अंतिम तिथि तक कुछ हजार लोगों ने ही आवेदन किया था।