Home खास ख़बर आज हैदराबाद की टीम से टकराएंगे दिल्ली के जांबाज

आज हैदराबाद की टीम से टकराएंगे दिल्ली के जांबाज

981
SHARE
इंडियन टी-20 लीग के 12वें सत्र का 16वां मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद और के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद जहां तीन मैच में 2 जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है तो दिल्ली चार मैच में 2 जीत और इतनी ही हार के साथ पांचवें क्रम पर।

इतिहास की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से दिल्ली सिर्फ 4 को ही जीतने में सफल रही है। वहीं, हैदराबाद ने 8 बार जीत हासिल की है। हैदराबाद का फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली के खिलाफ भी रिकॉर्ड बेहतर है। इस मैदान पर दोनों ने 4 मैच खेले हैं। इनमें दिल्ली सिर्फ एक को ही जीत पाई है, बाकी 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

कब होगा मैच?

यह मुकाबला 4 अप्रैल दिन गुरुवार को खेला जाएगा।

कहां होगा मैच?

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में यह मैच होगा। मैदान छोटा जरूर है, लेकिन धीमी पिच में स्पिनर्स से भरी दोनों टीमें कैसे खेलती है, देखने वाली बात होगी।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारतीय समयानुसार मैच शाम 8 बजे शुरू होगा।

कहां देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स में होगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी उपलब्ध रहेगी। लाइव अपडेट्स के लिए अमर उजाला डॉट कॉम पर भी जाया जा सकता है।

दोनों टीम इस प्रकार है:

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्ताान), कॉलिन मुनरो, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, हनुमा विहारी, कॉलिन इनग्राम, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, शेरफेन रूदरफोर्ड, कीमो पॉल, अक्षर पटेल,  जलज सक्सेना, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत, अंकुश बैंस, आवेश खान, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा।

सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हूडा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक