इंडियन टी-20 लीग के 12वें सत्र का 16वां मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद और के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद जहां तीन मैच में 2 जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है तो दिल्ली चार मैच में 2 जीत और इतनी ही हार के साथ पांचवें क्रम पर।
इतिहास की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से दिल्ली सिर्फ 4 को ही जीतने में सफल रही है। वहीं, हैदराबाद ने 8 बार जीत हासिल की है। हैदराबाद का फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली के खिलाफ भी रिकॉर्ड बेहतर है। इस मैदान पर दोनों ने 4 मैच खेले हैं। इनमें दिल्ली सिर्फ एक को ही जीत पाई है, बाकी 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।