अपना उत्तराखंडखास ख़बरबजटब्रेकिंग न्यूज़हरिद्वार

आज देवभूमि पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरिद्वार को लगभग 10 हजार करोड़ की देंगे सौगात

ख़बर को सुनें
सांसद निशंक ने बताया कि पिछले 50 सालों में हरिद्वार लोकसभा में इतने कार्य नहीं हुए, जितने पिछले 5 सालों में किये गए हैं। वहीं रिंग रोड पर बोलते हुए निशंक ने कहा कि जल्द ही रिंग रोड का सपना भी सरकार पूरा करेगी। जिसकी नींव आज गुरुवार को गडकरी रखेंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 50 किलोमीटर के दायरे में बनने वाले रिंग रोड की दिशा में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार में नमामी गंगे परियोजना के तहत घाट एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। आज सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कई केंद्रीय और राज्य के मंत्री मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पिछले 7 सालों से हरिद्वार-दिल्ली हाई-वे का काम लटका हुआ है। जिससे हरिद्वार की जनता के साथ ही यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामान करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button