
सीएम धामी के लिए आज परीक्षा की घड़ी है, चंपावत उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में जारी है। चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान हुआ था। जिसमें 64 फीसद से अधिक लोगों ने मतदान किया था।
अब तक हुई काउंटिंग में सीएम धामी अन्य प्रत्याशियों से काफी आगे चल रहे हैं। नौवें राउंड तक की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी 34964 मतों से आगे है। अब करीब 24 हजार मतों की गिनती होनी है। 4 राउंड की गिनती और शेष है। उत्तराखण्ड के इतिहास में अब तक कोई भी मुख्यमंत्री उपचुनाव नहीं हारा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस इतिहास को दोहराने की ओर बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री को जीत की ओर बढ़ता देख भाजपा कार्यकर्ता मतगणना स्थल पहुंच गए हैं, और जश्न मनाने लगे हैं। मौके पर सांसद अजय टम्टा, चुनाव प्रभारी कैलाश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद हैं।