Home उत्तराखंड राहत- आज देहरादून से चलेगी नंदा देवी एक्सप्रेस।

राहत- आज देहरादून से चलेगी नंदा देवी एक्सप्रेस।

960
SHARE

देहरादून से कोटा चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 6 माह बाद शनिवार को देहरादून से नंदा देवी एक्सप्रेस रवाना होगी 20 मार्च के बाद लॉकडाउन के कारण ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी ट्रेन चलने से अब रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। नंदा देवी एक्सप्रेस शनिवार रात 10:50 पर देहरादून से रवाना होगी। यात्रियों को ट्रेन के चलने के समय से 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा जहां यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी स्क्रीनिंग में सामान्य तापमान आने पर ही यात्रा करने दी जाएगी। यदि किसी यात्री का तापमान बढ़ा हुआ आता है, तो उसे ट्रेन में नहीं चढ़ने दिया जाएगा इसके अलावा ट्रेन में सफर के दौरान पर्दे कंबल और बेडशीट नहीं मिलेंगे।

यात्रियों के लिए राहत की खबर- 12 सितंबर से देहरादून से चलने लगेगी ये ट्रेन।

यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु एप वह मास्क अनिवार्य है, सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ट्रेन में सफर कर सकेंगे। ट्रेन की रवानगी से 2 घंटे पहले तक ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। बता दें कि रेलवे ने आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए 12 सितंबर से विभिन्न रूटों पर 40 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, इसमें उत्तराखंड के देहरादून से चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस भी शामिल है।