Home खास ख़बर विभिन्न बैंकों में क्लर्क बनने का मौका, 23 सितंबर तक करें ऑनलाइन...

विभिन्न बैंकों में क्लर्क बनने का मौका, 23 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन।

797
SHARE

सरकारी बैंकों में क्लर्क की नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सेलेक्शन ने देशभर के बैंकों के लिए 1557 भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2020 रखी है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा।

इस भर्ती परीक्षा के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक व पंजाब एंड सिंध बैंक आदि में क्लर्क की भर्तियां बोगी।

महत्वपूर्ण तिथियां- आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा 05, 12 व 13 दिसंबर 2020 को होगी। 31 दिसंबर 2020 को ऑनलाइन परीक्षा की रिजल्ट आएगा। वहीं आईबीपीएस मेन परीक्षा 24 जनवरी 2021 में होगी।