मथुरा के थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भीषण दर्दनाक हादसा हो गया । इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई । वही 2 गम्भीर रूप से घायल हो गए । मथुरा के नौहझील इलाके में माइलस्टोन 68 के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बैंगन आर कार और अज्ञात वाहन में भीषण टक्कर हो गई इस टक्कर में वैगनआर में सवार तीन पुरुष ,तीन महिला, व एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । वही एक पुरूष और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कार में सवार यह लोग हरदोई से दिल्ली की ओर जा रहे थे । बताया जाता है यह लोग इस शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे । हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहराम मच गया एसपी देहात श्री चंद का कहना है कि थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक वैगनआर कार और अज्ञात वाहन की टक्कर मैं 7 लोगों की मौत हो गई है