उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा 10 मई 2024 से शुरू होने जा रही है, पर्यटन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी की जा रही है। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्दालुओं के लिए पंजीकरण की वेबसाइट को भी पर्यटन विभाग ने खोल दिया है। चारों धामों समेत हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए श्रद्धालु https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे।
श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ और श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने का समय पहले तय हो गया था। जिसके अनुसार 10 मई को श्री केदारनाथ, 12 मई को श्री बदरीनाथ धाम व 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री धाम व यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खोले जाएंगे। चारों धामों के कपाट खोलने का समय तय होते ही पर्यटन विभाग ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विभाग की वेबसाइट को श्रद्धालुओं के पंजीकरण के लिए खोल दिया है। चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने और आने वाले श्रद्दालुओं का सटीक आंकडा जुटाने को पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। वेबसाइट में कोई दिक्कत न आए, हैंग होने और वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति न पैदा हो, इसके लिए वेबसाइट को लगातार अपडेट भी किया गया। श्रद्दालु मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप नंबर से भी पंजीकरण करा सकेंगे।