Home उत्तराखंड सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिलाई मताधिकार की...

सचिवालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिलाई मताधिकार की शपथ….

45
SHARE

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को सचिवालय में समस्त अधिकारियों/कार्मिको को मताधिकार की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय के सभी अधिकारियो /कार्मिकों को अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई |

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी वी आर सी पुरुषोत्तम, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे सहित सचिवालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे |