Home अपना उत्तराखंड उत्तरकाशी उत्तरकाशी – गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस खाई में...

उत्तरकाशी – गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी…

101
SHARE

उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से एक बडी दुर्घटना सामने आई है, जहां 33 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

20 अगस्त 2023 को SDRF को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक बस (UK 07 PA 8585) जिसमें गुजरात के यात्री सवार थे,  लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।

उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद के नेतृत्व SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बस में सवार कुल 33 लोगों में से 27 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार गतिमान है।