Home उत्तराखंड गौरीकुंड के पास भारी भूस्खलन, 1 दर्जन से अधिक लोगों के लापता...

गौरीकुंड के पास भारी भूस्खलन, 1 दर्जन से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका….

127
SHARE

उत्तराखण्ड़ में पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश जारी है, बीते दो दिनों से भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। कल देर रात रूद्रप्रयाग जनपद से गौरीकुंड के पास भारी भूस्खलन की खबर सामने आई है। जिसमें लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। SDRF द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया गया परन्तु लगातार बारिश व पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा।

आज प्रातः पुनः SDRF टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व NDRF के साथ मिलकर घटनास्थल व आसपास के स्थानों पर सर्चिंग की जा रही है, इसके अतिरिक्त SDRF की एक अन्य टीम द्वारा कुंड बैराज में भी सर्चिंग की जा रही है।

आसपास के लोगों द्वारा उक्त घटना में 12-13 लोगों के हताहत होने की आशंका जताई गयी है।