उत्तराखण्ड़ में बीते कई दिनों से भारी बारिश देखी जा रही है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रदेश में भारी बारिश का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने 6 जुलाई से 10 जुलाई तक नैनीताल जनपद व आस-पास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए रेड व येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार 7 जुलाई 2023 को नैनीताल जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्दों में अवकाश की घोषणा की है। जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
मौसम विभाग ने कुमाऊं रीजन के साथ-साथ गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है।