19 अगस्त 2022 को उत्तराखण्ड के देहरादून व टिहरी जनपदों में आई आपदा के बाद इन जिलों में आपदा प्रबंधन बलों द्वारा सर्च एवंं रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। 24 अगस्त 2022 को SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा एनडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन के माध्यम से आपदा के दौरान ग्राम सरखेत, जनपद देहरादून से 3 शवों को बरामद कर लिया गया है। विगत चार दिनों से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य बचाव इकाइयों द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही थी।
19 अगस्त 2022 को देर रात आयी आपदा के बाद से सरखेत गांव में बरसाती पानी व मलबा घुस जाने से 05 लोग लापता हो गए थे। जिनकी सर्चिंग SDRF द्वारा की जा रही थी। जिसमे से तीन शव आज बरामद किए गए है। शेष की सर्चिंग अभी जारी है।
शवों की पहचान निम्नानुसार हुई है –
राजेंद्र सिंह राणा पुत्र रणजीत सिंह राणा आयु 40 वर्ष, निवासी जैंदवाड़ी टिहरी गढ़वाल।
सुरेंद्र सिंह पुत्र बीर सिंह आयु 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल।
विशाल पुत्र रमेश आयु 15 वर्ष निवासी भैंसवाड़ा।