गुरूवार शाम देश के राजस्थान के बाडमेर से दुखद घटना सामने आई, जहां वायुसेना का दो सीटों वाला ट्रेनर विमान मिग-21 गुरुवार रात 9:10 बजे क्रैश हो गया। इसमें दोनों पायलट शहीद हो गए। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। इसका मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में फैल गया।
दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है: भारतीय वायु सेना pic.twitter.com/PqCGDRYjBG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2022
हादसा बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ, जो बाड़मेर मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर है। सूचना मिलते ही वायुसेना और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे के बाद वायुसेना प्रमुख वीरआर चौधरी से बात कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। वायुसेना ने दोनों पायलट के शहीद होने पर गहरा दुख जताया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। बाड़मेर के कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई । स्थानीय प्रशासन और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंचकर देर रात तक जांच में जुटी रही। राजस्थान में बीते आठ वर्षों में सात लड़ाकू विमान क्रैश हुए हैं।