Home उत्तराखंड ऊधमसिंहनगर- यहां होटल में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार, 12 युवक...

ऊधमसिंहनगर- यहां होटल में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार, 12 युवक व 11 युवतियां गिरफ्तार….

226
SHARE

ऊधमसिंह नगर जनपद के रूद्रपुर से अनैतिक देह व्यापार का धंधा प्रकाश में आया है, यहां कुंडा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल टीम की इंचार्ज बसंती आर्य के नेतृत्व में पुलिस की मदद से छापा मारा।

इस दौरान टीम ने होटल में डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों को पकड़ लिया। टीम सभी को हिरासत में लेकर कुंडा थाना ले गयी। टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि टीम को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। बताया कि इस मामले को लेकर काफी समय से लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें मिल रही थीं।

इस संबंध में एएसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि होटल मालिक की भी जांच की जाएगी। जिनकी तलाश की जा रही है, पकड़ी गई युवतियों में से दो युवतियां नाबालिग बताई जा रही हैं, जिनसे इनकी माता ही देह व्यापार का कार्य करवाती थी। दोनों नाबालिगों को उचित अभिरक्षा में दिया गया।