अपना उत्तराखंडउत्तराखंडउधम सिंह नगरखास ख़बर

आठ करोड़ की लागत से काशीपुर में बनेगा ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक

ख़बर को सुनें

सालों से किराए के भवन में संचालित हो रहे एआरटीओ कार्यालय काशीपुर की जल्द ही तस्वीर बदलने वाली है, सालों बाद आखिर शासन और सरकार को एआरटीओ कार्यालय बनाने की याद आ ही गयी, जिसके लिए एस्कॉर्ट फार्म में जगह का चयन कर डिजाइन तैयार कर दिया गया है, आठ करोड़ की लागत से जल्द ही एआरटीओ कार्यालय आधुनिक तकनीक के साथ तैयार होगा, जिसमें ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रेक भी बनाया जाएगा, जो जिले का एकमात्र ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक होगा ।

दअरसल एआरटीओ कार्यालय लम्बे समय से किराये भवन में संचालित हो रहा है, जिसके चलते सरकार का लाखों रुपया किराये में ही खर्च हो रहा है, ऐसे में लम्बे समय से परिवहन विभाग एआरटीओ कार्यालय के लिए जमीन तलाश रहा था, जो तलाश अब पुरी हो गयी है, दरअसल काशीपुर के एस्कॉर्ट्स फार्म में सरकारी भूमि को एआरटीओ कार्यालय के लिए चयनित कर दिया गया है, जिसका डिजाईन भी तैयार कर दिया गया है, खास बात ये है कि जिले का एक मात्र ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक भी यहां तैयार होगा, साथ ही फिटनेस के लिए आने वाली दिक्कतों का भी समाधान आसानी से हो सकेगा, यही नहीं अभी तक लाइसेंस के लिए ड्राइविंग के लिए कोई ट्रेक ना होने की वजह से काफी दिक्कतें भी विभाग के अधिकारियों को आ रही थी, जो अब जल्द ही खत्म हो जाएगी, आठ करोड़ से अधिक की लागत से जल्द ही काशीपुर का नया कार्यालय का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों के सामने आ रही दिक्कतों का भी समाधान होगा और समय पर ही लोगों के काम आसानी से हो सकेंगे।

Related Articles

Back to top button