
उत्तराखंड के पहाडी क्षेत्रों में एक बार फिर बारिश व बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिसके चलते कुछ दिन और प्रदेशवासियों को कंपकंपाती ठंड का सामना करना पड़ेगा। इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी धूप खिल रही है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में कोहरा देखने को मिल रहा है। 2 फरवरी के बाद प्रदेश में फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 2 फरवरी से 5 फरवरी के बीच पहाडी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 2 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी जिलों में कोहरा छाने के आसार हैं।
3 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों और कुमाऊं मण्डल के नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर जिले में भी हल्की बारिश हो सकती है।