उत्तराखण्ड शासन ने दीपक सिंह, उप वन संरक्षक (भारतीय वन सेवा-उत्तराखण्ड संवर्ग) को तत्काल प्रभाव से उनकी वर्तमान तैनाती उप वन संरक्षक / प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन वन प्रभाग, कोटद्वार के पदभार से अवमुक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक प्रमुख वन संरक्षक (HoFF). उत्तराखण्ड, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया है।
डीएफओ लैंसडाउन के पद से दीपक सिंह को हटाने के बाद सहायक वन संरक्षक अमरेश कुमार को प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडाउन वन प्रभाग कोटद्वार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वर्तमान में वह प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन के पद पर तैनात हैं।