Home खास ख़बर कांग्रेस विधायक के विवादित बोल- रेप को रोक नहीं सकते तो लेटकर...

कांग्रेस विधायक के विवादित बोल- रेप को रोक नहीं सकते तो लेटकर उसका आनंद लीजिए, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी….

352
SHARE

कर्नाटक कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने विधानसभा में महिलाओं को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। उनके इस बयान पर एक्शन लेने के बजाय विधानसभा अध्यक्ष भी हंसते नजर आए। इस बयान की चारों तरफ आलोचना के बाद कांग्रेस विधायक ने माफी मांग ली है।

गुरुवार को कांग्रेस के नेता राज्य में बारिश से हुए नुकसान पर बोलने के लिए समय मांग रहे थे लेकिन, स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी उसको टालने की कोशिश कर रहे थे। स्पीकर ने विधायकों से कहा कि जैसा चल रहा है चलने दें और स्तिति का आनंद लें। मैं व्यवस्था को कंट्रोल नहीं कर सकता। रमेश कुमार ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि आपकी स्थिति उस कहावत की तरह है कि रेप को रोक नहीं सकते तो लेटकर उसका आनंद लीजिए।

रमेश कुमार के इस बयान पर कई महिला नेताओं के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी आपत्ति जताई है। कर्नाटक सरकार में मंत्री शशिकला जोले ने कहा है कि रमेश कुमार विधायक व स्पीकर रह चुके हैं उनके प्रति काफी सम्मान है, लेकिन उन्होंने ऐसा कहा इसके ख़िलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं। वो अनुभवी नेता हैं। रमेश कुमार के बयान पर अध्यक्ष को उन्हें रोकना चाहिए था। वहीं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा मुझे आश्चर्य है कि राज्य के सदन में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हें महिला के प्रति न आदर और न सम्मान है। जिन लोगों ने इन्हें चुनकर वहां भेजा उन्हें एक बार सोचना चाहिए। इनकी पार्टी को ऐसे विधायक पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रमेश कुमार के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि, विधानसभा जो महिला को संरक्षित करने का संकल्प लेती है उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है। कांग्रेस का वो नेतृत्व जो उत्तर प्रदेश में कहता है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं। तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करें।