Home उत्तराखंड नैनीताल- सकुना रामगढ़ में मकान के मलबे से 7 शव बरामद, मकान...

नैनीताल- सकुना रामगढ़ में मकान के मलबे से 7 शव बरामद, मकान ढहने से दब गए थे 9 लोग….

1199
SHARE

उत्तराखंड में 3 दिन की बारिश ने भारी तबाही मचाई, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आपदा में सबसे अधिक नैनीताल जिला प्रभावित हुआ, जबकि पूरे प्रदेश में 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों से शव मिलने का सिलसिला जारी है़। एसडीआरएफ ने आज रामगढ़ नैनीताल से 7 शव बरामद किए हैं।

भारी बारिश से नैनीताल जनपद के रामगढ़ में बादल फटने की घटना सामने आई थी, जिससे 1 मकान में 9 लोगों के दबे होने की खबर मिली थी, SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा ग्राम सकुना, रामगढ़ नैनीताल में एक मकान में मलबे में 9 लोगों के दबे होने की सूचना पर विगत तीन दिनों से घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है।

एसडीआरएफ,जिला पुलिस व एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चला कर 07शवों को बरामद कर लिया गया है व 02 लोग लापता हैं ।

मृतको के नाम निम्नवत है-

नाम डोडा यादव s/o गोपी यादव उम्र 40 वर्ष, धामू मुखिया s/o राधा मुखिया उम्र 35 वर्ष, संदीप चौधरी s/oशिवालिक चौधरी उम्र 20 वर्ष, श्यामा चौधरी s/o गोपीनाथ चौधरी उम्र 35 वर्ष, अजय मुखिया s/o हरीमन मुखिया उम्र 19 वर्ष,
संतोष यादव पुत्र श्री हरेंद्र यादव निवासी बिहार, श्रीकांत मांझी पुत्र डोडा मांझी उम्र 28 वर्ष।