ऊधमसिंह नगर जनपद के जसपुर विकासखण्ड में 25 अक्टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा वाई.एस. रावत ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वीएसवी इण्टर कालेज जसपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार/कौशल मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले में 60 से अधिक कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी जिसमें 1500 से अधिक रिक्तियॉ प्राप्त हुई हैं। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को सीधे रोजगार के साथ-साथ कौशल विकास प्रशिक्षण के अनेक अवसर उपलब्ध कराया जाना है।
उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित सिडकुल पन्तनगर, सितारगंज, काशीपुर तथा अन्य राज्यों के प्रमुख औद्योगिक ईकाइयों के नियोजक टाटा मोटर्स, बजाज, नेशले, आईजीएल, वोल्टास, सनसेरा, नारी फार्मा, महिन्द्रा, लुकास, टीवीएस, ब्रिटानिया, आदि जिसमें हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नात्कोत्तर, आई0टी0आई0 (सभी ट्रेड) पॉलीटैक्निक (सभी ट्रेड), एएनएम, जीएनएम, बीएसी नर्सिंग, सुरक्षा गार्ड/सुपरवाईजर, बीबीए, एमबीए, एचम, बीटेक, बी फार्मा, एम फार्मा आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक विभिन्न योग्यताधारियों को सवेतनिक रोजगार/कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं।
प्रतिभागी कम्पनियों द्वारा योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयनितों के वेतन/भत्ते न्यूनतम श्रम कानून के अन्तर्गत देय होंगे। रोजगार मेलें में प्रतिभाग हेतु इच्छुक युवा अपना ऑनलाईन पंजीकरण http://ncs.gov.in पर कर सकते हैं।
अपरिहार्य कारणों से ऑनलाईन पंजीकरण न हो पाने की दशा में मेला दिवस में भी मेला स्थल पर आनलाईन पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी। इच्छुक प्रतिभागी अपने समस्त शैक्षिक योग्यता, व्यावसायिक योग्यता तथा स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति व नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा के साथ उक्त मेले में प्रातः 09ः00 बजे उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।