
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज एक बार फिर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि सरकार अगर दोहरा माप दंड अपनाएगी तो लोगो में नाराजगी होना स्वाभाविक है। साथ ही चारधाम यात्रा हमारी आर्थिकी से जुडा मामला है और सरकार इस समय चारधाम यात्रा संचालित नहीं कर रही है जबकि दूसरी ओर सरकार कुम्भ का आयोजन कर रही है तो कभी जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन कर रही है पर चारधाम यात्रा पर ये कह कर अपना पल्ला झाड ले रही है….. कि चारधाम यात्रा के मामले पर न्यायालय का प्रतिबद्ध है और न्यायालय ने इस पर रोक लगा रखी है….. अगर ऐसा है तो सरकार को इस मामले पर उच्च न्यायलय जाना चाहिए….. और चारधाम यात्रा को संचालित करने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए….ना की कोरोना की आड़ में चारधाम यात्रा को रोक कर लोगो को रोजगार के लिए परेशान करने की कोशिश करनी चाहिए….. इसके अलावा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के सवाल पर कहा कि…. जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है आम आदमी परेशान हो रहा है किसान परेशान हो रहा है ऐसी स्थित में क्या हमारा मौन रहना उचित है….यदि सरकार प्रदेश की जनता के हितों पर लगातार प्रहार करेंगी तो कांग्रेस पार्टी ये अत्याचार कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी और इसके लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगी।