Home अंतर्राष्ट्रीय टोक्यो ओलंपिक- भारत का एक और पदक पक्का, पहलवान रवि दहिया 57...

टोक्यो ओलंपिक- भारत का एक और पदक पक्का, पहलवान रवि दहिया 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंचे..

852
SHARE

टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत की शानदार शुरुआत रही है, जहां आज 1 कांस्य पदक भारत की झोली में आया, भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल में हार गईं और उनके झोली में कांस्य पदक आया। वहीं पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। अब वे गोल्ड नहीं तो कम से कम सिल्वर मेडल जरूर लेकर आएंगे। वहीं दीपक पूनिया ने भी क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहलवान रवि कुमार ने सेमीफाइनल मुकाबला में जीत दर्ज की है। 57 किलोग्राम भार वर्ग में रवि कुमार ने कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सनायेव को हरा दिया। इसके साथ ही वे फाइनल में पहुंच गए हैं और पदक भी सुनिश्चित हो गया है। वे अब कम से कम सिल्वर लेकर आएंगे। थोड़ी देर में दीपक पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला होगा। दीपक पूनिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अमेरिका के डेविड मॉरिस टेलर से होगा।