Home उत्तराखंड भूकंप आने से पूर्व मिल जाएगी चेतावनी, मुख्यमंत्री ने लांच किया भूकंप...

भूकंप आने से पूर्व मिल जाएगी चेतावनी, मुख्यमंत्री ने लांच किया भूकंप अलर्ट ऐप, ऐसी पहल करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बना..

393
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भूकंप से पूर्व चेतावनी प्राप्त करने हेतु तैयार की गई ‘‘उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट’’ एप का शुभारम्भ किया, ऐसी पहल करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन गया है। इसके माध्यम से भूकंप के दौरान लोगों की लोकेशन प्राप्त की जा सकेगी, जिससे जन सुरक्षा में तत्काल मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इस एप के माध्यम से लोगों को भूकंप से पूर्व चेतावनी मिल सके, इसलिए इस एप की लोगों को जानकारी देने व विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी व अपने परिवारजनों की सुरक्षा के लिए आज ही अपने मोबाइल में भूकंप अलर्ट एप डाउनलोड कर लें।