उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

प्रदेश में 1 फरवरी से खुल सकते हैं कक्षा 6 से 8 वीं तक के स्कूल…

ख़बर को सुनें

प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष शिक्षा विभाग से संबंधित कई प्रस्ताव रखे। बैठक में शिक्षा मंत्री ने NIOS से डीएलएड करने वाले शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल करने पर आपत्ति जताई। लेकिन डायट से डीएलएड करने वाले प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे। वहीं प्राथमिक शिक्षक के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जल्द कक्षा 9 से 11 की कक्षाओं के लिए भी स्कूल खोलने को लेकर विचार विमर्श किया गया। वहीं 1 फरवरी से कक्षा 6 से 8  तक विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। गेस्ट टीचरों के मानदेय 25 हजार किए जाने हेतु भी मांगा गया प्रस्ताव। वहीं पीटीए पूर्ण योग्यता वाले शिक्षकों का मानदेय बढाया गया है।

Related Articles

Back to top button